बीकानेर। युवा कांग्रेस पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष अरुण व्यास के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से मुलाकात कर जिला अस्पताल सेटेलाइट मैं जनहित में सुविधाओं के विस्तार की मांग की।
इस अवसर पर अरुण व्यास ने कहा कि जिला अस्पताल मे रोजाना करीब 200-250 मरीज ऑर्थोपेडिक समस्या के इलाज हेतु आते है एवं विगत 15 दिन से सेटेलाइट हॉस्पिटल की एक्सरे मशीन बंद पड़ी है और मशीन को लगे 10 वर्ष से अधिक हो गया है जिससे वह बार-बार खराब हो रही है तथा पूर्व की एक एक्सरे मशीन पहले से नकारा पड़ी है जिस कारण मरीजों को भयंकर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है अत: जनहित में अतिशीघ्र नई एक्सरे मशीन लगवाना आवश्यक है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एचएस कुमार ने उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही नई एक्सरे मशीन लगवाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर नरनारायण स्वामी, पुरुषोतम रंगा, किशन शर्मा, विकास शर्मा, ओम चौधरी, दीनदयाल स्वामी, नंदकिशोर, अनिरुद्ध पुरोहित, विकास चांवरिया एवं भवानी आसेरी आदि उपस्थित रहे।