बीकानेर। मार्गशीर्ष महीने की कृष्णपक्ष अष्टमी पर सोमवार को शहर के भैरव मंदिरों में भैरव अष्टमी पर आयोजन हुए। सुबह से पूजन के बाद अभिषेक किया गया। वहीं हवन के बाद प्रसादी का वितरण भी किया। कोरोना संक्रमण के कारण मंदिरों में शरीरिक दूरी का पालन करते हुए दर्शन करते भक्त नजर आए। सुरदसानी बगीची स्थित प्राचीन भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया गया। वहीं हवन के बाद भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। मुख्य पुजारी ने बताया कोरोना के बड़ा कार्यक्रम नहीं किया गया। सुबह भैरव बाबा का अभिषेक किया गया। आठ बजे आरती के बाद भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया। वहीं शाम को महाआरती की गई।

इसके साथ ही संत लाल बाबा के घर भैरव मंदिर में भी हवन पूजन किया गया व विशेष पूजन, श्रृंगार किया गया। यहां भी भगवान के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे।

 

भैरव मंदिर रघुनाथसर कुंआ पर आज हुआ छप्पन भोग का आयोजन
रघुनाथसर कुंआ स्थित भैरव मंदिर में आज भैरव अष्टमी मनाई जाएगी। मंदिर के पुजारी पं विसम्बर उर्फ एडिया महाराज के यहां छप्पन भोग का विशेष भोग मंदिर में भैरव बाबा को चढ़ाया गया। इस बार भंडारा नहीं हुआ, जबकि पूजन व हवन किया गया। सांय 7 बजे भैरव बाबा का पूजन व श्रृंगार किया गया। भैरव मंदिर में हवन व विशेष पूजन कर प्रसाद वितरित किया गया।