बीकानेर। जिले में पंचायती राज चुनाव की मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू हो गई है । बीकानेर जिले की 9 पंचायत चुनावों के लिये 161 वार्डों के लिये आज ईवीएम में प्रत्याशियों का भविष्य कैद है,वही मतगणना से पहले प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट को पॉलिटेक्निक कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवेश दिया जा रहा है। कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सभी मतगणना एजेंट थर्मल स्क्रीनिंग के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। वही मतगणना में पहुंचे एजेंट भी कतारों में खड़े नजर आए। चुनाव परिणामों को लेकर कानून व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है सुबह 9:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक पंचायत समिति सदस्य चुनाव की मतगणना होगी, वहीं द्वितीय पारी में जिला परिषद सदस्यों के चुनाव की मतगणना 1:00 बजे से शुरू होगी। जिले की 29 जिला परिषद व 9 पंचायत समितियों के 161 वार्ड पंचायत समिति सदस्यों के चार चरणों में हुए चुनावों के परिणाम आने शुरु हो गये है जिसमें सबसे पहले कर्मचारियों के द्वारा दिये गये मत की कितनी शुरु हुई जिसमें 160 बैलेट पेपरों की गिनती शुरु हो गई है। जिसमें वार्ड 2 में कांग्रेस को मामूली बढ़त मिली है।