बीकानेर। बीकानेर शहर में पिछले काफी सालों से काफी परिवर्तन हुए है जिससे बीकानेर का नाम देश स्तर पर रोशन हुआ है उसी कड़ी में अब एक ओर आयाम लेकर आ रहे है जिसमें महिला फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियोगिता पुष्करणा स्टेडियम से शुरू होगी। नए साल में बीकानेर का पुष्करणा स्टेडियम इतिहास रचने जा रहा है। यहां शहरवासियों को जल्द ही महिला फुटबाल टूर्नामेंट का रोमांच देखने को मिलेगा। जी हां, इस बार पहली बार राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची कप महिला फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। आयोजन से जुड़े भरत पुरोहित ने बताया कि यह आयोजन 8 जनवरी के बाद कभी भी हो सकता है। इससे पहले पुरूषों का टूर्नामेंट होगा। पुरोहित ने बताया कि इस ओपन टूर्नामेंट में महिलाओं की 8 टीमें भाग लेगी। इनमें बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, चुरू आदि जिलों से महिला खिलाड़ी फुटबाल टूर्नामेंट में दम-खम दिखाएंगी। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं को खेल क्षेत्र में आगे बढऩे का अवसर मिलेगा। वाकई, मास्टर बच्ची कप फुटबाल टूर्नामेंट के आयोजकों के इस भागीरथ प्रयास से महिला खिलाडिय़ों की तकदीर व आयोजन की तस्वीर ही बदल जाएगी।