देवेंद्र वाणी न्यूज़, बीकानेर, प्रीमियर लीग 3 का समापन धरणीधर मैदान में हुवा इस आयोजन में अंगद एकादश ने ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया, स्टार इलेवन मानस परिवार द्वारा PPL3 का आयोजन हुवा जिसमे बीकानेर के वरिष्ठ पाठीयो के सानिध्य में आयोजन हुवा आयोजन में वरिष्ठ पाठी नारायण, शिव कुमार कल्ला, नरेश पुरोहित, मुलसा सेवग, बसंत आचार्य एवं राजा सांखी, अभिमन्यु देवड़ा, राजा व्यास, राहुल मारू आदि युवा साथियो का भी योगदान रहा इस आयोजन में 8 टीमो ने हिस्सा लिया आठो टीमो के आठ फ्रेंचाइजी थे जिनमें नरेश पुरोहित की केवट इलेवन, सुखदेव पुरोहित की निषाद इलेवन, अखिलेश पुरोहित(सन्नी भा) की अंगद इलेवन, अजय मारू की बाली इलेवन, जोगेंद्र श्रीमाली की जामवंत इलेवन, रवि पुरोहित (अम्बर वाला) की लव इलेवन, पवन माकड़ की कुश इलेवन, नल इलेवन की फ्रेंचाइजी तुलसीदास पारीक को मिली इसी तरह राजा व्यास, अभिमन्यु देवड़ा, नारायण आचार्य, कल्पेश शर्मा, अजय मारू, किशन पुरोहित (साफा वाले) भजन गायक लालचंद उपाध्याय (लालू) ने कप्तानी की, आयोजन में राजेश आचार्य ने बेस्ट एम्पायर, मुदित भोजक को बेस्ट स्कोरर, तुलसीदास पारीक को बेस्ट फ्रेंचाइजी पुरस्कार दिया गया इस सीरीज का लुफ्त ऑनलाइन भी उठा रहे थे cric heroes पर लाइव समस्त रामायण पाठी परिवार का वरिष्ठ पति सीटू कल्ला ने आभार जताया