देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की सैकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा ग्रुप सी का पेपर लीक होने के बाद प्रदेश में बवाल मच गया है। गहलोत सरकार विपक्षी दल बीजेपी के निशाने पर आ गई है। इस मामले को लेकर जयपुर में शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला के आवास पर तालाबंदी के बाद सोमवार को बीकानेर में भाजयुमो की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर शिक्षा मंत्री का पुतला फूंककर विरोध दर्ज करवाया गया। तो काले गुब्बारे छोड़कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भाजयुमो के शहर अध्यक्ष वेद व्यास व देहात अध्यक्ष जसराज सींवर की अगुवाई में तुलसी सर्किल से एकत्रित होकर युवा मोर्चा कार्यकर्ता कलचरी परिसर का चक्कर लगाते हुए जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष पहुंचे और जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान व्यास व सींवर ने कहा कि गहलोत सरकार के लिए शर्मनाक बात है कि सरकार के चार साल के शासन में हर पेपर लीक हो रहा है और उसका खमियाजा लाखों अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है। कांग्रेस सरकार में हर बड़ी परीक्षा पेपर लीक हुआ है, जिससे प्रदेश का युवा अपने-आपको ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश के युवाओं के साथ भर्ती परीक्षा के नाम पर लगातार खिलवाड़ हो रहा है। इस मौके पर शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह,महामंत्री मोहन सुराना,उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत,भाजपा नेता भगवान सिंह, अविनाश जोशी, कोषाध्यक्ष मदन गोपाल सोनी, प्रदीप सारस्वत, गोविन्द सारस्वत, दाऊजी लहरी, भव्य दत्त भाटी, हेमंत कच्छावा, दुष्यंत तंवर, गिरिराज मोदी, दिलीप सिंह, मांगीलाल गोदारा, काननाथ गोदारा,जेठमल नहाटा,विजय उपाध्याय,ऋषि पारीक,पार्षद सुधा आचार्य,किशोर आचार्य आदि शामिल थे।