देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। आएं दिन जाम नाले के कारण मुख्य सड़क सहित गलियों में जमा गंदले पानी से पीडि़त चोखूंटी पुलिया क्षेत्रवासियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने रोड को जाम लगाकर टायर फूंककर विरोध जताया। इस दौरान क्षेत्रिय पार्षद सहित दुकानदारों ने भी निगम की लापरवाही से होने वाली समस्या की सुनवाई नहीं होने पर रोष जताया और निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों में आक्रोश था कि यहां पिछले लंबे समय से नाले की समस्या से आमजन परेशान है। अधिकांश समय यह बड़ा नाला चॉक रहता है जिसका गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है। इस गंदे पानी के कारण आमजन के साथ वहां के दुकानदार भी काफी परेशान है। पानी के कारण सड़क भी पूरी तरह टूट चुकी है, गड्ढों में पानी भरा रहता है जिसके कारण हर रोज हादसे हो रहे है। कई बार इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर प्रशासन को अवगत करवाया, परंतु समाधान नहीं हुआ। ऐसे में सोमवार को लोगों ने रोड जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया। मौके पर संभागीय आयुक्त पहुंचे। उन्होंने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया तब जाकर लोग माने। इस दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने निगम आयुक्त अरूण प्रकाश शर्मा के साथ मौके पर निरीक्षण भी किया। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को बताया कि नाले पर अतिक्रमण हो रखा है, जिससे दिक्कते हो रही है। संभागीय आयुक्त ने कहा कि इसके लिए सबसे पहले नोटिस दिये जाएंगे, उसके समझाईश की जाएगी और उसके बाद भी अगर अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन अपने स्तर पर हटाने की कार्यवाही करेगा। आयुक्त ने कहा कि यहां रास्ता भी काफी संकरा है, जिसके कारण पुल के आसपास निवास कर रहे लोगों को काफी परेशानी हो रही है, इस समस्या का भी समाधान किया जाएगा।