बीकानेर। बुधवार से लेकर शनिवार तक प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने के साथ ही मावठ होगी। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ओलावृष्टि और तेज बारिश हवा चलने के आसार रहेंगे। इसका सबसे ज्यादा असर अजमेर,जोधपुर,कोटा और उदयपुर संभाग में देखने को मिलेगा। इससे प्रदेश की तापमान में बदलाव होंगे, सर्दी बढ़ेगी।
आगामी दो से तीन तीन फिलहाल मौसम शुष्क रहने की ही संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिनों के भीतर तापमान में फिर से बदलाव देखने को मिलेंगे। उदयपुर और कोटा संभाग में बारिश के बाद मावठ होगी। फिलहाल अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू,जयपुर,जोधपुर, श्रीगंगानगर,पिलानी,सीकर, फलौदी,टोंक, बूंदी, सिरोही और नागौर के न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं जालौर, बूंदी टोंक, नागौर के अधिकतम तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी हुई है, जबकि अन्य जिलों का अधिकतम तापमान स्थिर बना हुआ है। अब इसमें भी बदलाव होना शुरू होगा।