जयपुर। प्रदेश में सर्द हवाओं का जोर खत्म हुए सप्ताहभर भी नहीं हुआ कि फिर से कुछ जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ घंटों में पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू होगा और 24 घंटे के भीतर आठ जिलों में बारिश की संभावना है। उधर, बारिश थमने के बाद 4 व 5 फरवरी को कुछ जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा, जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
कुछ घंटों में दिखेगा असर
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर बुधवार शाम से ही दिखना शुरू हो जाएगा। पश्चिमी राजस्थान के उत्तरी हिस्से में शाम को बादल छा जाएंगे और रात को बौछारे गिरने की संभावना है। बारिश का असर 3 फरवरी को आठ जिलों में दिखाई देगा, इस दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर 6 फरवरी तक बना रहेगा। इसके चलते 4 व 5 फरवरी को कई जिलों में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है। छह को दो-तीन जिलों में कोहरे की अधिकता रहेगी।
फिर से बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन तक तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होने की संभावना है। 6 फरवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा और तापमान में फिर से बढ़ोतरी दर्ज होगी। उसके बाद राजस्थान की दोपहर लगातार गर्म हो सकती है। यह भी माना जा रहा है कि अधिकतर जिलों में तापमान 30 डिग्री को पार कर जाएगा।
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 2 फरवरी को बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। जबिक 3 फरवरी को अलवर, भरतपुर, धोलपुर, झुंझुनूं, सीकर, हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरू जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।
यहां रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार 4 फरवरी को गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में घना कोहरा छाया रहेगा। जबकि 5 फरवरी को अलवर, भरतपुर, धोलपुर, झुंझुनूं, सीकर, हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरू जिले में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाया रहेगा।