मौसम अपडेट : थोड़ी देर की रिमझिम से मौसम सुहाना, शाम तक शहर पर छाए रहे बादल, देखें खबर

बीकानेर, सावन खत्म हो चुका है, लेकिन बादलों की मौजूदगी अब तक बीकानेर में बनी हुई है। मंगलवार दोपहर रिमझिम बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया, जबकि शाम तक डेरा डाले रहे बादलों से बारिश की उम्मीद अब तक बनी हुई है। शहर के आसपास के गांवों में भी रिमझिम बारिश हुई है। सोमवार रात से बीकानेर में बादलों में की आवाजाही बनी हुई थी। देर रात बहुत कम समय के लिए झिरमिर बारिश हुई। बादलों की ओट में न तो चांद के दर्शन हुए और न टिमटिमाते तारे नजर आए। इस बीच सुबह मौसम साफ हो गया। मंगलवार को दोपहर दो बजे तक बारिश जैसा कुछ नहीं था लेकिन शाम चार बजे बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया। कुछ देर ही सही लेकिन रिमझिम बारिश से सड़के भीग गई और ठंडी हवाओं ने गर्मी से राहत दिला दी। मौसम विभाग ने दोपहर में सेटेलाइट तस्वीर जारी करते हुए बारिश की उम्मीद जताई थी। हालांकि सेटेलाइट तस्वीर में बहुत कम बादल बीकानेर पर नजर आए थे। शाम चार बजे ये स्थिति बदल गई। मौसम विभाग ने जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बारां, झालावाड़, चूरू, सीकर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, अजमेर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश की उम्मीद जताई थी। इस अवधि के दौरान बूंदी, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही, बाडमेर, जालौर, जिलों में कहीं कहीं मध्यम से तेज वर्षा के दौर होने की भी प्रबल संभावना जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *