बीकानेर, बंगाल की खाड़ी मेंं बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण साेमवार काे 18 दिन बार बारिश हुई। हलकी बूंदाबांदी के कारण तीन एमएम बारिश दर्ज की गई। दो दिन और बारिश के आसार जताए हैं। बंगाल की खाड़ी में एक सप्ताह से कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसका असर दाे दिन पहले पूर्वी राजस्थान पर हाेने लगा था। कई जिलाें में बारिश हुई। 13 काे बीकानेर में भी संभावना थी। दाेपहर एक बजे बादल घिरे और हवा के साथ दाेपहर में बारिश शुरू हुई। 10 मिनट की बारिश से तीन एमएम बारिश दर्ज की गई। हालांकि बारिश के साथ चली हवा से राहत मिली। माैसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार काे फिर बारिश के आसार जताएं हैं। इस वक्त की बारिश फसलों के लिए फायदेमंद इसलिए है क्योंकि जो फसल अब पकाव पर उसे हलकी बारिश की जरूरत है। इससे दाना मजबूत होगा। बारिश के कारण दिन का तापमान अचानक पांच डिग्री लुढ़क गया। 35.5 डिग्री अधिकतम और 25.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।