नियमित की 25 फरवरी से
बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर कला प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की मुख्य परीक्षा 11 फ रवरी तथा स्नातक स्तर कला, विज्ञान, वाणिज्य, बी.सी.ए., बी.बी.ए., बी.एफ.ए. गृह विज्ञान, बी.लिब, बी.ए. आनर्स, बी.एससी. योगा, एल एल.बी. द्वितीय एवं तृतीय वर्ष आदि के नियमित एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की परीक्षा 25 फरवरी से प्रारम्भ होगी। मुख्य परीक्षा में 3.87 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहें है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जे.एस. खीचड़ ने बताया कि स्नातक स्तर द्वितीय वर्ष में भी कुछ विषयों में स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण स्नातक कला प्रथम वर्ष (स्वयंपाठी) की भांति इस वर्ष से स्नातक कला द्वितीय वर्ष में भी हिन्दी साहित्य, भूगोल, इतिहास एवं राजनीति विज्ञान विषयों के स्वयंपाठी छात्रों की परीक्षाएं पृथक् से कराई जा रही है। परीक्षा समय-सारिणी समस्त महाविद्यालयों को प्रेषित की जा रही है तथा कल से विश्वविद्यालय वेबसाइट पर देखी जा सकती है।