देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी के बाद अब भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवास पर होने वाली बैठक खत्म हो गई है। बताया जा रहा है कि राजस्थान में भाजपा के उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची आज रात या कल सुबह तक आ सकती है। राजस्थान में भाजपा के संभावित उम्मीदवार लिस्ट की घोषणा के इंतजार पर करवट बदल रहे हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 बेहद निकट हैं। भाजपा राजस्थान विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के लिए लगातार मंथन कर रही है। रविवार को भाजपा मुख्यालय पर प्रस्तावित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले शनिवार की देर रात तक कोर कमेटी की मैराथन बैठकों का दौर चला। दोपहर 1 बजे से लेकर देर रात तक कईं बैठकें हुईं।

एक बार कोर कमेटी के सदस्यों ने चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी के घर बैठक की। फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मीटिंग हुई। आज की बैठक में जेपी नड्डा, अमित शाह, वसुंधरा राजे, विजया राहटकर, कुलदीप बिश्नोई और गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल थे। चर्चा में है कि पहली सूची में 36 नामों का एलान होगा।

इन 29 सीटों पर भाजपा तीन चुनावों से कभी नहीं हारी
29 सीटों पर भाजपा पिछले तीन चुनावों से कभी नहीं हारी। इन सीटों में बूंदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंजमंडी, झालरापाटन, खानपुर, आसींद, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, बीकानेर पूर्व, रतनगढ़, फुलेरा, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, अलवर शहर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, ब्यावर, नागौर, सोजत, पाली, बाली, सूरसागर, सांगानेर, सीवाना, भीनमाल समेत दो अन्य विधानसभा शामिल है।

पहली सूची में हो सकते हैं 36 नाम

ऐसी चर्चा है कि पहली सूची में 36 नाम हो सकते हैं। भाजपा ने पूरे प्रदेश को चार हिस्सों में बांटा है। जिसमें कमजोर सीट को D कैटेगरी, उससे मजबूत को C कैटेगरी, फंसी हुई सीट को B और जिताऊ को A कैटेगरी में रखा गया है। आज की बैठक में D कैटेगरी की लिस्ट फाइनल होने के संकेत हैं। रविवार शाम 6 बजे से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी रहेंगे।