बीकानेर। लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल द्वारा आयोजित (इंडिया साउथ, एशिया मिडिल ईस्ट देशों का ) ईएल एल आई अन्तर्राष्ट्रीस लॉयन्स लर्निंग इ विशाखापत्तनम में सम्पन्न हुआ। इसमें 64 देशों के भविष्य के लॉयन लीडर्स डेवेलोप करने के उद्देश्य से आयोजित ये कार्यशाला बीकानेर के चांडक दम्पति हिस्सा लेकर प्रभावी प्रदर्शन किया। लॉयन्स क्लब बीकानेर यूनिवर्सल के सचिव इन्द्र कुमार चांडक ने युवा समर्थन पर और लॉयन्स क्लब बीकानेर उड़ान के डिस्ट्रक्ट 3233 ई 1 रीजन 14 की अंजली चांडकÓ नेÓ 2020 तक विश्व से ÓÓअंधापन निवारणÓÓ पर अपने प्रभावी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। कार्यशाला में लगभग 80 से भी अधिक लॉयन्स ने इसमें हिस्सा लेकर लॉयन्स से लॉयन्स लीडर्स का सफर तय कर समाज के प्रति अपने सेवा कार्य को लेकर दृढ़ संकल्प को दोहराया। गौर तलब है कि लॉयन क्लब मेंबर स्तर की यह Óउच्चतम ट्रेनिंगÓ थी इसमें बीकानेर से ये मुकाम हासिल करने वाला संभवत ये प्रथम दंपति है।