पीबीएम के वायरल विडियो से शहर में मची है खलबली, पढ़े

बीकानेर। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिये जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। उनके इन प्रयासों में पीबीएम के कोविड सेन्टर की कुछ लापरवाहियां पानी फेर रही है। मंगलवार को कोविड सेन्टर से वायरल हुए एक विडियो ने प्रशासन में खलबली मचा दी। जिसके बाद जिला कलक्टर हरकत में आये और तत्काल पीबीएम कोविड सेन्टर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक बार फिर पीबीएम में ऑक्सीजन सप्लाई का फ्लो एकदम गिरने का मामला सामने आया। जिससे एक मरीज की मौत हो गई। इसका एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद लोगों के फोन धनधनाने लगे। इस विडियो में परिजनों ने आरोप लगाया कि आधे घंटे सप्लाई नहीं होने से उनके मरीज ने दम तोड़ दिया। हालांकि इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या वास्तव में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज दम तोड़ दिया। लेकिन यह चिंता का विषय जरूर है। इसको लेकर प्रशासन को गंभीरता भी दिखानी होगी। ताकि आमजन में फैल रहे इस भय के वातावरण को रोका जा सके। हालांकि यह जांच का विषय जरूर है कि आखिर बार बार ऑक्सीजन लेवल कम होने की शिकायतों का जिम्मेदार कौन है। क्या जिला कलक्टर इस पर संज्ञान लेकर इसकी हकीकत को सामने ला पाएंगे?
कुछ दिन पहले भी आई थी ऐसी शिकायत
आपको बता दे कि ऑक्सीजन की कमी का यह पहला मामला नहीं है। पिछले साल भी मृतकों के कई परिजनों ने इस प्रकार के आरोप लगाएं थे। किन्तु उसकी भी सच्चाई सामने नहीं आ पाई थी। इस साल भी ऐसी शिकायत दूसरी बार सामने आई है। इसको लेकर अब प्रशासन को गंभीरता दिखाना ही होगा ताकि आमजन में भय की स्थिति पैदा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *