बीकानेर। मंगलवार को बेसिक इंग्लिश सी . सै . स्कूल ( अंग्रेजी माध्यम ) में सरकार द्वारा आयोजित 15-18 वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए दो दिवसीय कोविड- 19 वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ हुआ । वैक्सीनेशन अभियान के प्रथम दिन छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ वैक्सीनेशन में भाग लिया। सभी छात्र छात्राओं द्वारा अपने अभिभावकों की लिखित में सहमति , आधार कार्ड एवं स्कूल का परिचय पत्र प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के स्टॉफ द्वारा वैक्सीन लगाने के लिए पूर्ण प्रबंध किया गया। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत् डिस्पेन्सनरी नं.3 के चिकित्साकर्मी अपनी सम्पूर्ण व्यवस्था के साथ उपस्थित रहे। शाला प्रधान द्वारा सभी छात्र छात्राओं को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया तथा इसके लाभ भी बताये गये । संस्था के सचिव नारायण दास व्यास ने राज्य सरकार को धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाया गये कोरोना के विरूद्ध वैक्सीन महाभियान स्कूलों के छात्र छात्राओं के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।