जयपुर। आरपीएससी ने फूड सेफ्टी के पदों पर भर्ती निकाली है। राजस्थान लोक सेवा (rpsc ) आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर rpsc.rajasthan/gov.in नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, आयोग कुल 200 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि फिलहाल आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। यह 1 नवंबर, 2022 तक शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद, अभ्यर्थी ऑफिशियल वेसबाइट पर लॉगइन कर पाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआती तिथि: 01 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2022
राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission, RPSC) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फूड टेक्नोलॉजी/ डेयरी डेक्नोलॉजी/ बॉयोटेक्नोलॉजी/ ऑयल टेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चर साइंस/ Veterinary में डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी की वर्किंग नॉलेज और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
ये होनी चाहिए उम्र
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ये होगी फीस
इन पदों के लिए आवदेन करने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि ईडब्ल्यूएस / ईबीसी को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।