जयपुर। राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मियां जारों पर चल रही हैं। एक तरह जहां प्रदेश में राजनीतिक उठापटक का दौर जारी हैं वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस का प्रकोप भी तेजी से राजस्थानवासियों को अपनी चपेट में ले रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 50 हजार को पार कर गए हैं, वहीं इस घातक वायरस से राज्य में कुल 776 लोगों की मौत हो गई है। इस वायरस का प्रकोप आम लोगों के साथ साथ नेताओं पर भी पड़ रहा है। अब खबर आ रही है कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। वह एक अस्पताल में भर्ती हुए हैं। चौधरी ने शनिवार को ट्वीट से यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया कि बीती रात शुरूआती लक्षण दिखने पर मेरे स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने लिखा है कि बीते कुछ दिन में मुझसे सम्पर्क में आए सभी मित्रगण अपने परिजनों से दूरी बनाए रखें व अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। सांस लेने में थोड़ी तकलीफ के साथ बुखार है। मैं अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूँ। उल्लेखनीय है कि अपने संसदीय क्षेत्र जैसलमेर के तीन दिवसीय दौरे पर आये केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने हाल ही में अनेक जगह का दौर किया है।