बीकानेर। महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंति के तहत ’अगस्त क्रांति सप्ताह की शुरूआत रविवार से होगी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि 9 अगस्त को प्रातः 8.00 बजे सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में सरदार पटेल की मूर्ति के पास वृक्षारोपण और भारत छोड़ो आंदोलन पर विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। 10 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे से शहर के प्रमुख पांच स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को सुंबह 10 बजे से रविंद्र रंग मंच पर सफाई कर्मियों एवं सभी वर्गों की भागीदारी करते हुए सफाई कर्मियों का सम्मान होगा । 12 अगस्त को सुबह 11.00 बजे मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य कार्यालय में ’पहला सुख निरोगी काया’ के तहत आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित होगा।
मेहता ने बताया कि 13 अगस्त को सुबह 10.00 बजे रविंद्र रंगमंच पर कोरोना वारियर्स महिलाओं के विभिन्न वर्गों, डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाई कर्मी आदि को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गौशाला में 14 अगस्त को प्रातः 10.00 बजे आॅन लाइन किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को सांय 6 बजे रविन्द्र रंग मंच पर ’एक शाम देश के नाम’ कार्यक्रम के साथ सप्ताह का समापन होगा।