बीकानेर। जेईई मेन के तरह इस साल नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) के भी मॉक टेस्ट पेपर जारी किए हैं। नेट का एग्जाम भी पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित किया जा रहा है। खास बात यह है कि विषयवार मॉक टेस्ट जारी किए गए हैं। विद्यार्थी को एनटीए की वेबसाइट पर जाकर मॉक टेस्ट के ऑप्शन पर जाना है। यहां पर मेन व नेट के विकल्प दिए गए हैं। नेट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद विषयों की लिस्ट डिस्प्ले हो रही है। इसमें से जिस छात्र को नेट का एग्जाम देना है, वह उस पर क्लिक करके प्रैक्टिस कर सकता है। उधर, 19 नवंबर को एनटीए नेट के एडमिट कार्ड जारी कर देगा। विद्यार्थी को वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है। इसके बाद वह एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं। नेट दिसंबर मध्य में होगा। पहली पार का एग्जाम साढ़े नौ से 12.30 बजे तक व दूसरा पेपर दो से शाम पांच बजे तक होगा। एनटीए की साइट पर जेईई मेन के मॉक टेस्ट पेपर शिफ्ट वार जारी किए हैं। मॉक टेस्ट के लिंक पर जाने के बाद मेन का विकल्प चुनने के बाद 15 अप्रैल को मॉर्निंग व इवनिंग शिफ्ट, 16 अप्रैल की सुबह की शिफ्ट के ऑप्शन नजर आ रहे हैं। इस पर क्लिक करने के बाद विद्यार्थी को यूजर नेम व पासवर्ड डालना होगा।