बीकानेर। रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के मोडिया फांटा पर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा 28 नवंबर की रात करीब 11:30 बजे हुआ। इस घटना को लेकर बींझबायला वार्ड नंबर 03, चक 47 एलएनपीटी निवासी साहब राम नायक ने ट्रक चालक के खिलाफ रणजीतपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।

परिवादी ने बताया कि उसका भाई सोनू उर्फ सुंदर और सुखविंद्र सिंह सुथार मंडी से मोटरसाइकिल पर गांव लौट रहे थे। मोडिया फांटा भारतमाला रोड पर एक तेज रफ्तार और लापरवाह ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर घटनास्थल से फरार हो गया।

पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर ट्रक संख्या आरजे 04 जीसी 6506 के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे से परिवार में शोक की लहर है। पुलिस मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।