नागौर सदर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित दो जनों को गिरफ्तार कर स्कार्पियों जब्त की। पुलिस को देख आरोपियों ने कच्चे रास्ते से भागने का प्रयास किया। लेकिन गड्ढा होने के कारण रुकना पड़ा और पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार बालवा कृष्णपुरा से भदवासी रोड पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। भदवासी खींयाराम मेघवाल टांका के पास गोगेलाव कच्चे रास्ते ग्रेवल सड़क की तरफ से एक स्कार्पियो तेज रफ्तार में आई। पुलिस को देखकर स्कार्पियो के चालक ने कार को टाकें के पास से कच्चे रास्ते पर उतार दिया। कार को वे कच्चे रास्ते पर भगाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन कच्चे रास्ते में उतारते ही सामने मिटटी का गड्ढ़ा आ गया। इससे कार रुक गई। तब तक पुलिस ने घेराबन्दी कर कार ड्राइवर व एक अन्य को दबोच लिया। चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम देराजराम पुत्र मूलाराम जाति जाट उम्र 27 साल निवासी मकोडी-श्रीबालाजी जिला नागौर का होना बताया। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम कुम्भाराम पुत्र खींयाराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी अलाय श्रीबालाजी बताया। दोनों से वाहन को भगाने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। संदिग्ध मानकर गाड़ी की तलाशी ली तो अवैध मादक पदार्थ एमडी मिला। जिसका एक प्लास्टिक की पारदर्शी पुड़िया सहित कुल वजन 0.7 ग्राम था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ व गाड़ी जब्त कर ली। दोनों से पूछताछ की जा रही है।