अजमेर में प्रोपर्टी के झगड़े में दो भाइयों ने एक-दूसरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान दोनों ही झुलस गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। छोटे भाई की मौत हो गई। वहीं, बड़े भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। बड़े भाई को गंभीर हालत होने पर जयपुर रेफर किया गया है। मामले की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि दोनों भाइयों में घरेलू झगड़े के चलते पेट्रोल छिड़ककर आग लगाना सामने आया है।
कहासुनी होने पर छिड़का पेट्रोल
जानकारी के अनुसार हाथी भाटा बर्फ फैक्ट्री के नजदीक राजेश शर्मा (बड़ा भाई) (58) और दुर्गा शंकर शर्मा (छोटा भाई) (52) एक ही मकान में रहते हैं। दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। सोमवार को बड़ा भाई राजेश मार्बल फैक्ट्री में काम के लिए निकल रहा था। तभी दुर्गा शंकर शर्मा से कहासुनी हुई। कहासुनी इतनी बड़ी कि पेट्रोल डालकर आग लगा ली गई। इस दौरान दुर्गाशंकर गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं, राजेश शर्मा को तुरंत जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दुर्गाशंकर की मौत हो गई। मृतक के शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मामले में परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली है। पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है।
पुलिस बोली- बर्न सी सुचना मिली, जांच कर रहे
मामले की जानकारी देते हुए अजमेर उत्तर पुलिस उपाधीक्षक छवी शर्मा ने बताया कि जेएलएन अस्पताल से दो भाइयों के बर्न होने की सूचना कोतवाली थाने पर दी गई। मामले की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस के साथ हाथीभाटा स्थित घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। सीओ छवी शर्मा ने बताया कि हादसे में हाथीभाटा शिव मंदिर निवासी दो भाई दुर्गा शंकर, राजेश कुमार शर्मा गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान छोटे भाई दुर्गा शंकर की मौत हो गई। वहीं, बड़े भाई राजेश कुमार की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया है। सीओ शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर मौका मुआयना करने पर सामने आया कि मकान में दो जगह पर आग लगी है। मामले में जिस तरह की रिपोर्ट मिलेगी उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उन्होंने बताया कि यह हादसा है या कोई वारदात इसे लेकर जांच की जा रही है।
प्रॉपर्टी विवाद आया सामने
जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से कहासुनी चल रही थी। प्रॉपर्टी विवाद और शराब के चलते घरेलू झगड़े हो रहे थे। इस दौरान मृतक दुर्गाशंकर ने तंग आकर राजेश पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया खुद पर भी पेट्रोल छिड़क लिया। फिर आग लग गई। इस बीच बड़ा भाई राजेश छत की ओर भाग गया। दुर्गाशंकर कमरे में बंद हो गया। इसके कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया। फिलहाल इस संबंध में पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है और इस घटना को लेकर परिवार व पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।