नकली सोना बेचने की कोशिश, सस्ते में सोने की ईंट के लिए मांगे 5 लाख रुपए, पढ़े खबर

अजमेर, के क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र में सोने की ईंट सस्ते में देकर ठगी की कोशिश की गई। पीड़ित को आरोपियों ने बताया कि वे मजदूर है और मजदूरी के दौरान खुदाई के दौरान यह मिली। इसके लिए पीड़ित से 5 लाख रुपए मांगे लेकिन ठगी का अहसास होने के कारण पीड़ित ने नहीं दिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। धोखाधड़ी के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। पादू खूर्द, रियाबडी (नागौर) हाल हरिभाऊ उपाध्याय नगर अजमेर निवासी हस्तीमल पुत्र परसाराम ने बताया कि वह रिजनल चौराहा के पास दुकान पर चाय पी रहा था, तभी तीन लोग आए और किराए के मकान की बात कहने लगे। इसके लिए वे उसके नम्बर ले गए। शाम को मकान दिलाने की बात कही और बताया कि उनको पैसे की आवश्यकता है। उनके पास एक सोने की ईंट है और वे उसे बेचना चाहते हैं। जो मजदूरी करते समय खुदाई के दौरान मिली थी। उन्होंने एक सेम्पल दिया और उसे चेक किया तो उसमें 82 प्रतिशत सोना पाया। इस पर 250 ग्राम सोने के लिए पांच लाख में सोदा तय हुआ। इसके बाद रीजन कॉलेज के पास ईंट लेकर आए और ैसे मांगे। इस पर जब चेक करने के लिए बोला तो मना कर दिया। एक दूसरे को इजरायल, नासीर और राजू नाम से बुला रहे थे। इनहोने दस हजार पूर्व में ही लिए थे। शक है कि नकली सोना बेच कर धोखाधड़ी कर रहे, अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *