सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में अमीर होने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने व फोटो वायरल करने की धमकी देकर शादी रचाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर खुद को अमीर बता कर युवती को दोस्ती पाश में फांसा था। इसके बाद उससे होटल में लेकर ज्यादती की। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

थानाधिकारी ने बताया कि इलाके की रहने वाली युवती ने एक दिसंबर 2021 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया गया था कि नागौर के रहने वाले अनिल गोदारा ने इंस्टाग्राम पर खुद को किसी कंपनी में ए कैटेगरी का ठेकेदार बताकर बातचीत शुरू की। इसी दौरान अनिल ने युवती के कुछ अश्लील फोटो भी ले लिए। जिन्हें वायरल करने के लिए वह युवती को धमकी देता रहा। इसके बाद अनिल युवती को अपने साथ जोधपुर ले गया। जहां आर्य समाज में उसके साथ शादी कर ली। इसके बाद युवती को उदयपुर ले गया। जहां एक होटल में उसके साथ बलात्कार किया। युवती को अनिल के बारे में सच्चाई पता लगी तो उसने रिपोर्ट दर्ज करवाई। शनिवार शाम आरोपी अनिल गोदारा (24) को उसके गांव खुनखुना नागौर से उसे गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि वह ठेकेदार नहीं बल्कि बीए की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

युवती का पर्स चुराया, खाते से निकाले 20 हजार
सीकर. ऑफिस से घर के लिए निकली युवती के पर्स को चोरों ने चुरा लिया। बस डिपो पर पहुंचने के बाद युवती ने पर्स संभाला तो चोरी का पता चला। युवती के पर्स में 6- 7 हजार रुपए व जरुरी कागजात भी मौजूद थे। इसके बाद युवती के बैंक से 20 हजार रुपए भी निकाल लिए गए। युवती के पिता ने उद्योगनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। एएसआई हनुमान सिंह ने बताया कि मोहनसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बेटी ललिता कंवर फतेहपुर में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता है। घर पर जरूरी काम होने के कारण ललिता ने कार्यालय से आधे दिन का अवकाश लिया। अवकाश लेने के बाद जब वह श्रीमाधोपुर से रोडवेज बस से सीकर के लिए रवाना हुई तो उसके हाथ में लेडिज पर्स था। पर्स के अंदर एक छोटा पर्स और भी था जिसमें नगदी और जरुरी कागजात मौजूद थे। सीकर बस डिपो पहुंचने के बाद उसने पर्स संभाला तो गायब मिला। पर्स में 6 से 7 हजार रुपए नगद,आधार कार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड, स्कूटी की आरसी, बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम सहित कई जरुरी कागजात मौजूद थे। चोर ने कब पर्स चुरा लिया इसके बारे में पता नहीं चला। पर्स को संभालने के बाद ही चोरी का पता चला। ललिता को पर्स की चोरी होने का पता चला तो उसने अपने मोबाइल पर मैसेज चैक किया तो उनके मोबाइल पर बैंक खाता से दो बार में 20 हजार रुपए निकालने का मैसेज आया हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।