बीकानेर। बुजुर्ग दंपति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामलने आयी है। घटना चुरू के वार्ड 46 की है। जहां पर बुजुर्ग दंपति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सम्बंध में मृतक के छोटे भाई ने बताया कि उसके 70 वर्षीय मेरे बड़े भाई सांवताराम पिछले कई दिनों से बीमार थे। आंखों से कम दिखाई देने लगा था। उनकी देखरेख वाला उनकी पत्नी के अलावा कोई नहीं था।संभवतया बीमारी से तंग आकर बड़े भाई ने पत्नी के साथ मिलकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने पता चलते ही सबसे पहले पुलिस को सूचना दी।मृतक के भाई ने बताया कि दोनों के कोई संतान नहीं थी और सांवताराम काफी लंबे समय से बीमार थे। इसलिए रात को किसी समय दोनों ने घर की रसोई में लोहे के पाइप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सांवताराम मिस्त्री का काम करता था लेकिन पिछले दो साल से उसको कम दिखाई देना शुरू हो गया। दोनों पति-पत्नी बीमार रहते थे। बीमारी से तंग आकर दोनों ने बीती रात किसी समय मौत को गले लगा लिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाए। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किए गए।
बीमारी से परेशान दपंति ने लगाई फांसी
