बीकानेर। ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में बीछवाल पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर कांस्टेबल अशोक ने आरोपी मेरठ निवासी दीपक कुमार के खिलाफ शुक्रवार को भीमसैन सर्किल पर चेकिंग के दौरान ई-चालान मशीन तोडऩे, वर्दी फाडऩे, मारपीट व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था। ट्रैफिक थाने के कांस्टेबल अशोक ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर एक से रात दस बजे तक उसकी ड्यूटी भीमसेन सर्किल पर हैड कांस्टेबल हरिराम के साथ थी। दोपहर करीब दो बजे श्रीगंगानगर की तरफ से आई यूपी नंबर की कार को इशारा कर रुकवाया गया। पर्सनल व्हीकल पूरी तरह से लोडिंग सामान से भरा था।
चालक दीपक कुमार से लाइसेंस मांगा गया, जो उसके पास नहीं था। आरसी दिखाने को बोला जो उसने दे दी। जैसे ही आरसी हैड कांस्टेबल को दिखाई गई उन्होंने ई-चालान करने का बोला, जिसे पर कार चालक दीपक गुस्सा हो गया। उसने हाथ से वाहन की आरसी छीन ली। मारपीट करते हुए ई चालान की मशीन को नीचे गिरा दिया, जिससे मशीन टूट गई। आरोपी ने उसकी वर्दी फाड़कर नेम प्लेट तक तोड़ दी। हैड कांस्टेबल व अन्य शख्स ने बीच बचाव कर उसे बचाया। जिसके बाद स्टाफ ने घटना की सूचना ट्रैफिक थाने व सीआई को दी।