![whatsapp-image-2022-07-04-at-123238-am_1656922308](https://devendravani.com/wp-content/uploads/2022/07/whatsapp-image-2022-07-04-at-123238-am_1656922308-1-696x485.jpeg)
श्रीगंगानगर, जिले के ततारसर बस स्टैंड के पास सोमवार सुबह रोडवेज बस की सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई। ट्रैक्टर ट्रॉली गांव सांवतसर के ईंट भट्ठे से निकली थी वहीं बस कुछ समय पहले ही श्रीगंगानगर से पदमपुर की ओर निकली थी। पदमपुर से पहले ही ततारसर बस स्टैंड पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे की सवारियों को मामूली चोटें आई।
श्रीगंगानगर के पदमपुर की ओर जा रही थी बस
बस श्रीगंगानगर से पदमपुर की ओर जाने के लिए रवाना हुई थी। इसमें करीब चालीस सवारियां थीं। इसी दौरान सांवतसर के ईंट भट्ठे से ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक ईंटे भरकर रवाना हुआ। वह सांवतसर से श्रीगंगानगर की तरफ जा रहा था जबकि बस पदमपुर की ओर जा रही थी। ततातसर के बस स्टैंड के पास दोनों वाहन आमने-सामने हो गए।
दोनों वाहनों का बैलेंस बिगड़ा
टक्कर होने से पहले दोनों वाहनों का बैलेंस बिगड़ा । इससे बस के कंडैक्टर साइड की तरफ से ट्रैक्टर ट्रॉली का आगे का हिस्सा भिड़ा। वहीं बस सीधे चलते हुए सड़क के एक तरफ हो गई। हादसा होने के साथ ही बस के यात्रियों में चीख पुकार मच गया। इनमें से कुछ को मामूली चोटें आई। वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने कूद कर जान बचाई।
चूनावढ़ पुलिस पहुंची मौके पर
मौके पर चूुनावढ़ पुलिस पहुंची और मामूली घायल यात्रियों को चूनावढ़ के पीएचसी में पहुंचाया। वहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बस के कई देर मौके पर ही अटके रहने से यात्री अन्य वाहनों से गंतव्य की ओर निकल गए। चूनावढ़ पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। बाद में दोनों वाहनों को सड़क के किनारे लगाकर यातायात सुचारू करवाया गया।