बीकानेर। तोलाराम ज्वैलर्स एण्ड सन्स अलख सागर रोड़ पर हुई चोरी एवं नकबजनी की वारदात का कोटगेट थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर चोरी करने वाले व चोरी का माल खरीदने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक, बीकानेर  प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया की 17 फर. रात्रि को तोलाराम ज्वैलर्स एण्ड सन्स, अलख सागर रोड़ पर स्थित दुकान से अज्ञात चोरों एवं नकबजनों ने 40-45 किलो चांदी का सामान एवं काऊन्टर से ज्वैलरी चोरी होने की रिपोर्ट थाना कोटगेट में दर्ज कराई।  थाना कोटगेट जैसे व्यस्ततम क्षेत्र में हुई चोरी की इस वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा थानाधिकारी, कोटगेट  धरम पूनिया पु.नि. के नेतृत्व में  महावीर प्रसाद उ.नि., नवनीत उ.नि.,  राकेश हैड कानि, रामचन्द्र हैड कानि,  अशोक हैड कानि, राकेश कानि,  हरिराम कानि, जुबेर कानि, राजेश कानि , की टीम का गठन कर आरोपियों की  तलाश प्रारम्भ की गई। टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज प्राप्त किये गये व इन फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान की गई जिनकी तलाश हेतु मुखबीर की सहायता लेकर मुखबिर को तलाश में लगाये गये। टीम द्वारा संदिग्धों की पहचान कर लगातार तलाश की गई और मुखबीर की सूचना पर मुख्य आरोपी वाहिद हुसैन पुत्र मोहम्मद अमीन जाति कसाई मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मच्छीयों वाली गली सुभाष मार्ग बीकानेर को गिरफ्तार किया गया व इसके दूसरे साथी विधि से सघर्षरत बालक को भी निरूद्ध किया गया है। मुलजिम वाहिद ने  पूछताछ पर चोरी का माल हितेश माली को देना बताया जिस पर हितेश माली से  पूछताछ की गई तो उसने   पुछताछ  में हितेश माली पुत्र राजू भाटी जाति माली उम्र 22 साल निवासी दैनिक युगपक्ष प्रेस के पास फड़बाजार बीकानेर  नाम बताया जिसको पुलिस ने  गिरफ्तार किया।   पूछताछ  के दौरान हितेश माली ने चोरी की गई चांदी मासूम मराठा को गलाने के लिये देना बताया जिस पर मासूम मराठा को बाद पूछताछ मुकदमा मे गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही से चोरी की गई गलाई हुई 13 किलो 600 ग्राम चांदी बरामद की गई है। मुकदमा में शेष माल की बरामदगी व मुलजिमान की अन्य चोरी, नकबजनी की वारदातों में संलिप्तता के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। उक्त प्रकरण के खुलासे में तकनीकि विश्लेषण में थाना से श्री कन्हैयालाल उ.नि. व साईबर सेल से  दीपक यादव कानि का विशेष सहयोग रहा।