बीकानेर। प्राईवेट कंपनी के प्रतिनिधियों ने निवेश की रुकम को डबल करने का लालच देकर दस लाख रुपए ठगने के आरोप में जेएनवीसी पुलिस ने एक महिला समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। व्यास क ॉलोनी के अधिवक्ता हनुमानसिंह ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2019 आरोपी विनोद रावत के माध्यम से हनुमानगढ़ जंक्शन के राजकुमार गढ़वाल, पत्नी सुलोचना व महेश कुमार से उनकी मुलाकात बीकानेर कोर्ट परिसर में हुई। आरोपियों ने उन्हें ऑनलाइन कंपनी बताकर सेलिंग व प्रोडक्ट बनाने का काम शुरू करने का लालच दिया। साथ ही बोला कि इस व्यापार में 19 महीने में उनकी लगाई गई रकम डबल हो जाएगी। बाद में लंबे समय तक काम करने को लेकर गोलमाल जवाब देता रहा। रु पए भी देने से इनकार कर दिया।आरोपी तय हुई बातचीत से भी मुकर गए। उन्होंने रुपए लौटने से इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।