बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह से आई दूसरी रिपोर्ट में फिर 3 पॉजिटिव आये है। इससे पूर्व 30 पॉजिटिव केस आये थे। यह पॉजिटिव सूरसागर क्षेत्र से, पटेल नगर, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, जेएनवी कॉलोनी, वैष्णो विहार, पुगल फांटा, पवनपुरी, सर्वोदय बस्ती, सादुलगंज, श्रीडूंगरगढ़, बड़ा बाजार, शिवबाड़ी, रामपुरा बस्ती, चौखुंटी फाटक, उदयरामसर से है।