लूणकरणसर,(राय सिंह राव)एक और जहां केंद्र सरकार व राज्य सरकारें इस कोरोना आपदा से निपटने के लिए लॉकडाउन कर रखा है और इसे आगे बढ़ाने पर भी सरकार द्वारा विचार विमर्श किया जा रहा है। वही तंबाकू उत्पाद व शराब आदि की बिक्री पर भी आगामी आदेश तक पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। प्रतिबंधित उत्पाद बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी आदेश जारी कर रखे हैं इसके बावजूद संबंधित प्रशासन की पहुच से तंबाकू उत्पाद की कालाबाजारी करने वाले माफिया दूर है। अब तो इन तंबाकू उत्पादों के माफियाओं ने सारिहदें पार कर सरकार द्वारा सभी एडवाइजरी को धत्ता बताते हुए कस्बे में व ग्रामीण क्षेत्र में 5 रूपय में मिलने वाले तंबाकू पाउच के भी 60 से 70 रुपए वसूले जा रहे हैं और देसाई बीड़ी का एक मंडल जो 20 रुपये में बिकता था उसी मण्डल के 100 रुपए तक ग्राहकों से वसूले जा रहे हैं व प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद भी इन प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बेचने वाले माफियाओं के बजाय छोटे दुकानदारों पर कार्यवाही करके टारगेट मात्र ही पूरा किया जा रहा है।