बीकानेर। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी विरोध बीच भी पेट्रोल और डीजल के दामों में तेल कंपनियों ने 12 जून को एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है। जून माह में ये सातवीं बार दाम बढ़ाए गए हैं। 12 जून को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 29 पैसे और डीजल के दाम में भी 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
राजस्थान के श्री गंगानगर में तो अब डीजल भी 100 रुपए 05 पैसे प्रति लीटर हो चुके हैं और पेट्रोल राजस्थान के इस शहर में 107 रुपए 22 पैसे प्रति लीटर हो चुका है। पूरे देश में ये डीजल के सबसे अधिक भाव हैं। जिले के रूप में देखें तो पूरे देश में पेट्रोल और डीजल समेत सभी पेट्रो उत्पादों के सबसे अधिक भाव राजस्थान के इसी जिले में बने हुए हैं। बात करें कच्चे तेल के दामों की तो कच्चे तेल के दामों में कमोबेश तेजी का रुझान है। ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 12 जून को सुबह 7 बजे 72.67 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहे हैं और डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम भी 70.91 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर हैं, जो कि इस साल के अधिकतम दाम हैं।
इस बढ़ोतरी के बाद बीकानेर में 12 जून को पेट्रोल के दाम 105 रुपए 23 पैसे और डीजल के दाम 98 रुपए 22 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं। इस तरह साल 2021 में तेल कंपनियों ने 49 बार दामों में बढ़ोतरी की है।