राजपूत छात्रावास में तृतीय संघ प्रमुख नारायणसिंह रेड़ा की स्मृति में आयोजित हुवा यह कार्यक्रम

02 अगस्त 2021 को बीकानेर संभाग के श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के स्थानीय श्री रघुकुल राजपूत छात्रावास में श्री क्षत्रिय युवक संघ के तृतीय संघ प्रमुख पूज्य श्री नारायण सिंह जी रेड़ा की स्मृति के रूप में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें बीकानेर के संभाग प्रमुख रेवंत सिंह जाखासर ने कार्यक्रम को विधिवत रूप से संचालित किया जिसमें मंगलाचरण, संघ प्रार्थना,सहगायन व पुष्पांजलि के पश्चात संघ के वरिष्ठ स्वयं सेवक भरत सिंह शेरुणा ने संघ, समाज और पूज्य श्री नारायण सिंह जी(तृतीय संघ प्रमुख) के बारे में विस्तृत बताया, क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष व पुर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत ने बताया की पीड़ित की हर संभव सहायता का भाव ही क्षत्रिय भाव है चाहे वह किसी जाति-समाज से हो , वरिष्ठ स्वयंसेवक भागीरथ सिंह शेरुणा ने पूज्य श्री नारायण सिंह के साथ बिताये सांघिक समय को साझा किया और अधिकाधिक लोगों को संघ के शिविर और शाखाओं में जाने के लिए बताया जिसमें श्री डूंगरगढ़ प्रांत के संघ के स्वयं सेवक जेठू सिंह पुन्दलसर, कल्याण सिंह,भागीरथ सिंह झंझेऊ, रघुवीर सिंह लखासर, तथा पुन्दलसर, केऊ, जाखासर, सत्तासर, कोटासर, नोसरिया, जोधासर, इंदपालसर, मोमासर,लालासर, सेरूणा, सोनियासर शिवदान सिंह सोनियासर मीठीया रानासर,डेलवा, जालबसर ,राजपुरा, झंझेऊ, लखासर, मिंगसरिया, गुसाईंसर धरमास, जेसलसर टेऊ,दुलचासर,गोपालसर आदि सभी गांवों व श्री डुंगरगढ़ शहर से क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *