केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आएं मेघवाल ने सांसद सेवा केन्द्र में आमजन से मुलाकात कर उनकी परिवादना सुनी। इस दौरान आरपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। अपराधी बेखौफ हैं. सरकार अस्थिर है। इसके चलते सरकार वीक है और इसलिए पेपर लीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक होने का मतलब है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। अपराधियों में किसी तरह का कोई खौफ नहीं है. प्रदेश में सरकार अस्थिर है. बीते 4 साल से यह हालत बने हैं। यह सोचते रहते हैं कि कभी सचिन पायलट आ जाएंगे, इस सरकार को गिरा देंगे. इस कारण से कानून व्यवस्था बिगड़ गई. पिछड़े वर्ग व महिलाओं के खिलाफ प्रताडऩा बढ़ गई है. विकास व गवर्नेंस गायब है. जब उनसे पूछा गया कि गहलोत ने इसे पेपर लीक नहीं माना है, एहतियात कदम उठाने बताया है. इस पर उन्होंने कहा कि सरकार वीक है, तब ही पेपर लीक है। मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा’ के बजाय ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’ निकालनी चाहिए थी, क्योंकि पार्टी बिखर रही है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश एकजुट और मजबूत हुआ है इसलिए किसी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की कोई जरूरत नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, कांग्रेस खंडित है। ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए।भारत जोड़ो यात्रा निकालने के बजाय, उन्हें कांग्रेस जोड़ों यात्रा निकालनी चाहिए। भारत अब अतीत की तुलना में बेहतर एकजुट है और यह पीएम मोदी के नेतृत्व में और मजबूत हुआ है।