इस मंच ने उपभोक्ता के लिए लगाई गुहार, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची मचा हड़कंप, खराब मिठाईयां करवाई नष्ट

बीकानेर। उपभोक्ता जागरण मंच के सस्थापक चैयरमैन खुशाल चंद व्यास ने बीकानेर जिला कलक्टर व बीकानेर सीएमएचओ के नाम एक लेटर लिखकर ये सूचना दी गई थी की बीकानेर में मिठाइयों की दुकानों में आम उपभोक्ताओ के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है ज्ञापन देने वालो में मंच के पदाधिकारी नरसिंह दास व्यास, संतोष परिहार, किशन भाटी, धनशुख आचार्य, तारा देवी (बेबी), पवन परिहार आदि सदस्य भी मौजूद रहे। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा जयपुर रोड़ स्थित माँ पूर्णा गिरी स्वीट्स दुकान पर औचक निरीक्षण कर जांच की गई। दुकान में दूषित व पुराने पड़े करीब 35 किलो लड्डू मिले जिन्हें तत्काल नष्ट करवाया गया। साथ ही दूषित अवस्था में मिले पंधारी के लड्डू, जलेबी, कलाकंद, मावा बर्फी व मोती पाक भी नष्टउपभोक्ता करवाई गई। इस प्रकार दल ने कुल 55 किलो मिठाइयाँ नष्ट करवाकर आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ होने से बचा लिया। जयपुर रोड़ से दल द्वारा बूंदी, दूध व दही के 3 नमूने संग्रहित किए गए। कार्यवाही दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली, महेंद्र जायसवाल व सहायक कर्मचारी सुखदेव सिंह शामिल रहे। इसी प्रकार जांच दल द्वारा फड़ बाजार से पाम ऑयल के 2, काजू का एक नमूना, वैध मघाराम कॉलोनी क्षेत्र से मावा व रसगुल्ले के एक-एक नमूने संग्रहित किए गए। इस प्रकार दल द्वारा कुल 8 खाद्य नमूने संग्रहित किए गए। लिए गए नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच के बाद आने वाले परिणाम के आधार पर संबंधित फर्म पर वांछित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *