सरदारशहर उपचुनाव में 5 राउंड की काउंटिंग पूरी 

चूरू।जिले की सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में 5 राउंड काउंटिंग के बाद कांग्रेस छह हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। वहीं, भाजपा दूसरे व आरएलपी तीसरे नंबर पर है। सुबह आठ बजे हुए शुरू हुई काउंटिंग में कुल 15 राउंड होंगे। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई है। उसके बाद नौ बजे से ईवीएम मशीनें खोली गई हैं।
अब तक की मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार अनिल शर्मा को कुल 30152 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा के अशोक पिंचा को 19300 और बेनीवाल के कैंडिडेट लालचंद मूंड को 19210 मत मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी10852 वोटों से आगे चले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *