जयपुर, पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने दिन-दहाड़े स्कूटी सवार महिला को बुरी तरह घायल कर दिया। आरोपी, महिला का पर्स छीनने के लिए जोर-आजमाइश कर रहे थे, लेकिन जब फेल हुए तो पीड़िता को गिरा दिया। घटना में महिला के मुंह-सिर पर गंभीर चोट लगी है। महिला के पति ने जब शोर मचाया तो बाइक सवार आरोपी भाग गए। घटना जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर तीन बजे बदमाशाें ने एसएफएस चौराहे के पास महिला से पर्स छीनने की कोशिश में उसे गिरा दिया। इस दौरान महिला सड़क पर 8-10 फीट तक घिसटती चली गई। घायल मीनाक्षी श्रीवास्तव (43) को मानसरोवर के साकेत हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट कराया गया है। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद गई। इसकी फुटेज आज सामने आई है। महिला के पति अनिल श्रीवास्तव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि दोपहर तीन बजे वे पत्नी के साथ पूजा का सामान लेकर घर की ओर जा रहे थे। सुमेर नगर की ओर मुड़ने वाले थे तभी बाइक पर पीछे से दो युवक आ गए। उन्होंने पीछे बैठी मनाक्षी के कंधे पर लटका हुआ पर्स छीनने की कोशिश की। अचानक हुई इस घटना से वे दोनों घबरा गए। मीनाक्षी ने पर्स नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने झटका देकर मीनाक्षी को स्कूटी से नीचे गिरा दिया। इसके बाद अनिल ने शोर मचाया तो वे भाग गए। घटना के वक्त स्कूटी की स्पीड 40 से 45 के बीच थी। अनिल ने बताया कि मीनाक्षी के चेहरे और सिर में गंभीर चोट लगी है। जानकारी मिलने के बाद मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की, लेकिन घटना के करीब 22 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा है। मुहाना थाना सीआई लाखन सिंह खटाना ने बताया कि घटना के बाद से ही इलाके में लगे हुए सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है अब तक 7 लड़कों से पूछताछ हो चुकी है। वहीं, पहले स्नैचिंग करने वाले बदमाशों को भी राउंडअप किया गया है।
न हेलमेट लगाया न मुंह ढंका
महिला को स्कूटी से गिराने वाले दोनों बदमाशों के सिर पर ना तो हेल्मेट था और ना ही चेहरे ढके हुए थे। इस घटना के बाद दोनों आरोपी आराम से नाके और चौकी पार कर निकल गए, लेकिन पुलिस की पकड़ से बाहर ही हैं। कमिश्नरेट में इस साल स्नैचिंग की 26 घटनाएं हो चुकीं हैं। वहीं, घायल महिला और उसके पति भी सीसीटीवी फुटेज में बिना हेलमेट के नजर आ रहे हैं। यदि महिला ने हेलमेट लगाया होता तो शायद उसके सिर में गंभीर चोट नहीं लगती।