
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीणा ने बताया कि आज दो रिपोर्ट्स में 31 पोजेटिव केस सामने आए है। अभी आये पोजेटिव रोशनीघर, छबीली घाटी, गंगशहर, के.के. कॉलोनी, बारहगुवाड़, जस्सूसर गेट, मुरलीधर, सोनगिरी कुआ, पाबूबारी, फड़बाजार, ईदगाह बारी, लालीमाई बगेची, इन्दिरा काॅलोनी, पुष्करणा स्टेडियम, उस्तों की बारी, मावा पट्टी, गुलजार बस्ती बीकाजी टेकरी, रांगड़ी चौक, कुचीलपुर, बागड़ी मोहल्ला, सुनारों की गुवाड़,नापासर क्षेत्रो के है। अब पोजेटिव मरीजो का आंकड़ा 1597 पंहुच गया है।