कल से मौसम में होगा बदलाव, बारिश होने की संभावना

जयपुर। दिन में मौसम के मिजाज काफी गर्म देखने को मिल रहे हैं। तेज धूप के चलते पारे में उतार चढ़ाव का क्रम लगातार जारी है। वहीं एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और मौसम में परिवर्तन की संभावना जताई है। भीषण सर्दी के दिन अब नहीं रहेंगे। सुबह-शाम ठंडी हवा चलने से जरूर हल्की सर्दी का एहसास बना रहेगा। इसके साथ ही मेघ भी विभिन्न जगहों पर मेहरबान होंगे।

शुक्रवार से होगा नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
मौसम विभाग के मुताबिक 18 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे बारिश होगी। बारिश के बाद सर्दी का असर एक बार फिर बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर, चूरू, सीकर, भरतपुर, अलवर, दौसा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, जयपुर और सवाई माधोपुर में बारिश की चेतावनी जारी की है। आज दिनभर तेज धूप निकलने के साथ ही कल से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। बादलों की आवाजाही के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *