बीकानेर।  कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीएमएचओ बी एल मीणा ने बताया कि शुक्रवार को आई 3 रिपोर्ट्स में कुल 51 पोजेटिव केस आये है। वही साथ ही साथ 2130 रिपोर्ट्स नेगेटिव आई है

3 रिपोर्ट में 51 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। 12 पोजेटिव शीतलागेट से 6, अंत्योदयनगर से 1, साले की होली से 1, नत्थूसर बास से 1, कोलायत दियातरा से 2, मुरलीधर से 1 क्षेत्र से है। बता दे कि आज पहली रिपोर्ट में 7 पोजेटिव दूसरी रिपोर्ट में 32 पोजेटिव व तीसरी रिपोर्ट ने 12 पोजेटिव केस सामने आए है।