अजमेर, के केसर गंज स्थित कपडे़ से भरी दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर शटर का ताला तोड़कर अन्दर घुसा और गल्ले से 38 हजार रुपए की नकदी निकालकर ले गया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। दुकान मालिक जब सुबह दुकान पर पहुंचा तो चोरी का पता चला। पीड़ित ने क्लॉक टावर पुलिस थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कैसरगंज मदन गोपाल रोड अजमेर निवासी प्रकाश चंद जैन पुत्र शांतिलाल जैन शिव मंदिर के पीछे चोर बनिए की पुरानी दुकान के पास कोठारी बिल्डिंग मदन गोपाल रोड केसर गंज अजमेर में कपड़े की दुकान है। रात नौ बजे लगभग दुकान को बंद कर के ताले लगाकर घर चला गया। उस समय दुकान में 38 हजार रुपए गल्ले में रखे थे। सुबह जब आकर देखा तो पाया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और गल्ले में रखे 38 हजार चोरी हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। चोर एक युवक था और वह शटर खोलकर अन्दर घुसा। इसके बाद शटर फिर से बंद कर दिया। आरोम से गल्ले को खंगाला और उसमें पैसे निकालकर जेबों में भर लिए। फिर निकल गया। कपडे़ चोरी नहीं किए। अत: इस मामले में कार्रवाई की जाए। क्लॉक टावर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।