पानी पीने के नहर में उतरा युवक डूब गया और हुई मौत

बीकानेर। पानी पीने के नहर में उतरा युवक डूब गया और मौत हो गई। घटना छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र इंदिरा गांधी मुख्य नहर माईलेटी की है। जहां गोमावाली निवासी 22 वर्षीय गोरधन पुत्र सुरजभान 30 अगस्त की रात को करीब साढ़े दस बजे नहर के पटड़े-पटड़े आ जा रहा था। रास्ते में प्यास लगी तो वह पानी पीने के लिए नहर में उतरा। इस दौरान युवक का पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया। बताया जा रहा है कि नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारणवह पानी के साथ बह गया और डूब जाने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकला। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में मृतक के पिता सुरजभान ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *