पति को चाकू दिखाकर प्रेमी के साथ भागी पत्नी, गहने और रुपए भी ले गई, पढ़े खबर

चूरू, के सदर थाना इलाके के ओम कॉलोनी में पति को चाकू दिखाकर महिला प्रेमी के साथ भाग गई। गुरुवार दोपहर पीडि़त ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। सदर पुलिस थाना और एसपी को दी गई रिपोर्ट में वार्ड 23 निवासी महेन्द्र मेघवाल ने बताया कि 14 अगस्त की रात को पत्नी के साथ घर में सो रहा था। उसी दौरान घर में रतनगढ़ निवासी प्रकाश खटीक आया। और उसकी पत्नी से बातचीत करने लगा। उनकी बातों के दौरान मेरी आंख खुल गई। मैंने शोर मचाने की कोशिश की तो मेरी पत्नी माया और प्रकाश ने मुझे डराया और मारपीट की। दोनों ने कमरे की अलमारी खोलकर उसमें रखे सोने चांदी के गहने और करीब 27 हजार रुपए निकाल लिए। मेरे द्वारा गहने और नकदी ले जाने से मना करने पर दोनों ने मुझे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। 16 अगस्त की सुबह जब पिता ने पत्नी के बारे में पूछा। तब उनको सारी आपबीती बताई। इसके बाद परिवार के लोगों ने मेरे ससुराल से भी लोगों को बुलाकर पुलिस में शिकायत दी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *