हनुमानगढ़, तेज स्पीड से आती कार ने साइकिल पर जा रहे 2 सगे भाइयों को उड़ा दिया। इस भयानक टक्कर से दोनों बच्चे 20 फीट दूर झाड़ियों में जा गिरे। रूह कंपा देने वाले हादसे का VIDEO भी सामने आया है। दोनों की हालत गंभीर है। एक भाई को हनुमानगढ़ जबकि दूसरे की हालत को देखते हुए उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया। घटना हनुमानगढ़ जिले के फेफाना थाना क्षेत्र की है। फेफाना थाने के ASI इंद्राज ने बताया कि गुरुवार देर शाम जसाना के रहने वाले देवीलाल नायक के बेटे सुरेंद्र(12) और रोबिन(10) खेलते-खेलते गांव के समीप पेट्रोल पंप की तरफ चले गए थे। उसके बाद जैसे ही वे घर की तरफ जाने के लिए पेट्रोल पंप के सामने से सड़क पर आए तभी काफी तेज गति से आ रही अल्टो कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

परिजन बोले- अभी बच्चों के इलाज में व्यस्त

दोनों बच्चों की हालात गंभीर बताई जा रही है। एएसआई ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी व्यक्ति ने थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी है। पुलिस के पास CCTV फुटेज आने के बाद घायल बच्चों के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी वे बच्चों के इलाज में व्यस्त हैं। सुरेंद्र क्लास 5 और रोबिन क्लास 4 का स्टूडेंड है। उनके पिता देवीलाल ड्राइवरी करते हैं। उनके दो ही बच्चे हैं और दोनों के घायल होने पर घरवालों का बुरा हाल है। पुलिस के मुताबिक दोनों भाइयों काे उड़ाते हुए ड्राइवर कार सहित फरार हो गया। वहीं, मासूम बच्चों को कार से टक्कर मारने का यह दर्दनाक VIDEO सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। टक्कर इतनी भयंकर थी कि साइकिल चला रहे और पीछे बैठे, दोनों बच्चे हवा में उछल गए। वे सड़क किनारे गिरे। फुटेज में दोनों भाइयों के पीछे एक तीसरा बच्चा भी साइकिल से आता हुआ दिखाई दे रहा है। हादसे के बाद पेट्रोल पंप वाले और वो बच्चा दोनों भाइयों की ओर दौड़े और उनके परिजनों को सूचना दी।