बीकानेर। लॉकडाउन -3 में केन्द्र व राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमित व गैर संक्रमित राज्यों को जोन वार बांट राहत प्रदान की है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर जंग सी छिड़ी हुई है। सबसे ज्यादा इस बात को लेकर चर्चा शराब की दुकानों को खोलने को लेकर चल रही है। कुछ इसे देश की अर्थव्यवस्था का बड़ा आधार बनाकर चुटकलों के जरिये सरकारों पर दंश कस रहे है तो कोई पान,गुटखों की दुकानों को भी खोलने की बात कह रहा है। कई लोग तो शराब के शौकिनों को भी कोरोना योद्धाओं के रूप में देखने की बात कर रहे है। जो पिछले डेढ महिने से बिगड़ी अर्थव्यवस्था को लाईन पर लाने के लिये अग्रणी भूमिका निभा रहे है। किन्तु कही न कही लोगों की यह चर्चा सार्थक साबित भी हो रही है। सोमवार को जब शहर के कुछ इलाकों में शराब की दुकानें खुली तो उसका नजारा देखने लायक रहा। पवनपुरी स्थित एक शराब की दुकान के बाहर शौकिनों की जिस तरह भीड़ रही। वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसमें शराब के शौकिन फिजिकल डिस्टेसिंग बनाकर अपने शौक को पूरा करने के लिये लगे हुए थे।