बज्जू।  विप्र फाउंडेशन,बीकानेर,कार्यालय अधिशाषी अभियंता,14 वा खण्ड,बज्जू,मुख्य लेखाधिकारी निरीक्षण दल के सयुक्त तत्वावधान में RD 931 बज्जू स्थित इंदिरा गांधी नहर कॉलोनी के प्रथम श्रेणी विश्राम गृह के सामने मैदान में आज संघन श्रमदान कार्यक्रम रखा गया । इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने कहा कि श्रमशक्ति का उपयोग जहाँ हमे स्वस्थ बनाए रखता है,वही जगह की साफ सफाई करके वहाँ पौधे लगाने से और उनका सरक्षण करके पेड़ बनाने से हमे लाभ होता है । आज के श्रमदान का शुभारंभ अधिशाषी अभियंता ललित किशोर चतुर्वेदी एवं मुख्य लेखाधिकारी निरीक्षण दल के प्रभारी देवनाथ सिद्ध ने किया । इस अवसर पर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम की गई सफाई के बाद इस जगह पर दूब,तथा पौधे लगाये जायेंगे तथा पेड़ बनने तक सभी अधिकारी कर्मचारी इनके सरक्षण की जिम्मेदारी लेंगे । सहायक लेखाधिकारी प्रथम देवनाथ सिद्ध ने सभी अधिकारी कर्मचारियों का इस पुनीत कार्य मे आहुति देने पर आभार प्रकट किया । आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक कुमार सक्सेना, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, सुखदेव पवार, कनिष्ठ लेखाकार, विक्रम गिरी गोस्वामी, परवेज अली सिद्दकी, देवेंद्र कुमार, सवाईदान सोमेसर, आबिद खान, प्रवीण कुमार मीणा, सुशील कुमार पुनिया, मनोहर सिंह, जसवंत सिंह, विक्रम सिंह चौहान, सूरज , राजू, कैलाश, रामचन्द्र, सोनाराम भादू का विशेष सहयोग रहा।