देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे तक पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा करने वाला है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग आज दोपहर 12 बजे दिल्ली में स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, फिर चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त समेत चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहने वाले हैं। इस साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। ये 5 राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम हैं।
भारत चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में आयोग के आला अफसरों की टीम पांचों चुनावी राज्यों के दौरे करके दिल्ली आ चुकी है।
चुनाव आयोग के चुनाव कार्यक्रमों के ऐलान के साथ ही राजस्थान समेत सभी चुनावी राज्यों में तुरंत प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी, जिसके बाद इन राज्यों की सरकारें कोई राहत भरी या सौगातें देने वाली कोई सरकारी लोक लुभावन घोषणा नहीं कर सकेंगे। वहीं सभी राजनीतिक दलों को आयोग के सख्त दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।