जयपुर। चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ के असर से प्रदेश में रविवार से मौसमी गतविधियों में और बदलाव शुरू होगा। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार सोमवार को मेघगर्जन के साथ बारिश होने व तेज हवाएं चलेंगी। जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ कहीं कहीं मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है, जबकि जोधपुर संभाग के जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। बीते शनिवार को राजधानी जयपुर में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी का दौर देखने को मिला था।

मौसम विभाग के अनुसार अति कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण पूर्वी अरब सागर की खाड़ी में बन चुका है। इसके अगले 24 घंटों में और तीव्र होकर चक्रवाती तूफान के रूप में परिवर्तित होने के आसार हैं। आज पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान तौकते लगभग 11 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर की ओर बढ़ा है। इसका असर अब धीरे-धीरे उत्तर पश्चिमी की ओर बढऩे के साथ ही शाम तक गुजरात तट तक पहुंचने की संभावना हैं। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण राजस्थान में गत चार-पांच दिन से लगातार मौसम में बदलाव आ रहा है। तुफान के असर से कई जगह बारिश हो चुकी है।