बर्थडे पार्टी पर बदमाशों ने की फायरिंग कर युवक को मारी गोली, पढ़े खबर

जयपुर। में कार सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। वह अपने दोस्तों के साथ बर्थ-डे पार्टी मना रहा था। पार्टी के दौरान कार सवार बदमाश फायरिंग कर भाग निकले। कानोता थाना पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी कराई, लेकिन कार सवार हमलावरों का सुराग नहीं लगा। पेट में गोली लगने से घायल युवक को SMS हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि फूटावाला आंधी (जयपुर ग्रामीण) निवासी मनीष शर्मा (26) पुत्र मूलचन्द शर्मा को गोली मारी गई है। मनीष मानस परिवार सिक्योरिटी एंजेसी में बाउसर का काम करता है। मनीष ने पर्चा बयान में बताया कि 25 सितम्बर को साथी जेपी शर्मा का बर्थ-डे था। जेपी शर्मा का बर्थ-डे मनाने के लिए एजेंसी में साथ काम करने वाले मोहन, बबलू, शशी, विकास सहित अन्य दोस्त इकट्ठा हुए।शाम करीब 7 बजे सभी दोस्त आगरा रोड स्थित 52 फीट हनुमानजी के सामने थड़ी पर बर्थ-डे पार्टी मना रहे थे। इसी दौरान अचानक शिफ्ट डिजायर कार में चार-पांच बदमाश आए। जिन्होंने चलती कार से फायर किया। गोली पत्थरों में जाकर लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर सभी मुड़कर कार की तरफ देखने लगे। तभी बदमाशों ने दूसरा राउंड फायर किया। गोली सीधे उसके पेट में आकर लगी।

लहूलुहान हालत में देखकर भागे हमलावर
गोली लगते ही मनीष लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया। जिसे देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। साथियों ने तुरंत गंभीर हालत में मनीष को SMS हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने तुरंत उसे ट्रोमा वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। मेडिकल सूचना पर कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मनीष के होश में आने के बाद पर्चा बयान दर्ज किया। पर्चा बयान में मनीष ने कार में राहुल मीणा और रिंकू मीणा के साथियों के साथ होना बताया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे CCTV फुटेजों को भी खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *